कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. यह बात उन्होंने खुद कही है. शायद यह उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन में चल रही शानदार फॉर्म या फिर पिछले साल कोपा अमेरिका में खिताब का सूखा खत्म कराने का असर है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सहज नजर आए और हर वक्त उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी.
'उनके जैसे शॉट्स दुनिया में कोई नहीं लगा सकता', Suryakumar Yadav की बैटिंग पर फिदा हुआ कीवी ओपनर
फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक के कंधे से दबाव उठता दिख रहा है और वह काफी अलग लग रहे हैं जो वह खुद भी स्वीकार करते हैं. मेसी ने कहा, 'नहीं जानता कि यह मेरे करियर का बेस्ट क्षण है या नहीं, लेकिन मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं.'
उन्होंने कहा, 'शायद थोड़ा और मैच्योर हो गया हूं. हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं और हर चीज का लुत्फ उठा रहा हूं. इस वर्ल्ड कप में हर पल का मजा ले रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'हमने एक टूर्नामेंट जीत लिया है जो बहुत ही सुकून देने वाला है. इससे आपको अलग तरह से काम करने में मदद मिलती है. आप इतना दबाव महसूस नहीं करते. लोग आप पर इतना दबाव नहीं बनाते.'