FIFA World Cup 2022 Final, Argentina vs France : लियोनल मेसी. फुटबॉल का जादूगर,इस खेल का बादशाह और अब वर्ल्ड चैंपियन. रविवार की रात को अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया, तो मेसी ने मानो इस पूरी दुनिया को जीत लिया.जो सपना 2014 में साकार नहीं हो सका था उसको मेसी ने 8 साल बाद ही सही, लेकिन क्या खूब अंदाज में पूरा किया.
IPL ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय नाम भी शामिल
लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप दिलाने के साथ ही अपना नाम डिएगो माराडोना के साथ जोड़ लिया है. माराडोना की अगुवाई में 1986 में अर्जेंटीना ने विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था. 36 साल का इंतजार ही सही, पर मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना के फैन्स को एकबार फिर जश्न में डूबने का यादगार मौका दे दिया. यह जीत खास थी और इस ट्रॉफी को पाने के लिए मेसी ने ऐसी लड़ाई लड़ी कि फैन तो फैन उनके आलोचक भी दिग्गज खिलाड़ी के मुरीद हो गए.
मेसी को उनके दमदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया. मेसी विश्व कप के इतिहास में दो दफा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी हैं.
कोपा अमेरिका में मिली हार के बाद रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले मेसी के कैबिनेट में अब तीन इंटरनेशनल ट्रॉफी हो गई हैं और महान खिलाड़ी को लेकर चल रही बहस पर मेसी ने इस जीत के साथ ही पूर्णविराम भी लगा दिया है. इस यादगार प्रदर्शन के बाद मेसी बेलोन डी ओर अवॉर्ड जीतने की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. लेकिन, हकीकत तो यह है कि पूरा फुटबॉल जगत इस खेल के जादूगर को दुनिया का बेस्ट प्लेयर मान चुका है और पूरी दुनिया में मेसी इस समय में सिर्फ और सिर्फ मेसी के नाम की गूंज हैं.