FIFA World Cup 2022 : फीफा विश्व कप 2022 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेंच पर बैठने के बावजूद पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराकर 16 साल में पहली बार क्वार्टर फाइनल में एंट्री मारी.
कोच फर्नांडो सैंटोस ने CR7 को बिठाकर गोंकालो रामोस को लाने का फैसला किया, जो मैच के हीरो साबित हुए.
रामोस ने 17वें मिनट में गोल दागकर इस फैसले को सही साबित किया और बाद में पेपे ने 33वें मिनट में गोल कर बढ़त को दोगुना कर दिया. इसके बाद 21 वर्षीय रामोस ने दूसरे हाफ के 51वें मिनट में फिर से गोल किया. इसके 4 मिनट बाद राफेल गुएरेरो ने बढ़त को 4-0 में बदल दिया.
रामोस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 67वें मिनट में तीसरा गोल कर हैट्रिक लगाई. वो फीफा विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए. इससे पहले पेले ने 17 साल की उम्र में हैट्रिक मारी थी.
FIFA 2022: Neymar के गोल की मदद से Brazil ने South Korea को दी मात, शान से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
87वें मिनट में आए राफेल लीओ ने एक्स्ट्रा टाइम में आखिरी गोल कर स्विस टीम को 6-1 से मात दी और उनकी टीम को 2006 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में मदद की.