फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से पहले फुटबॉल के दीवानों को बड़ा झटका लगा है. कतर ने इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले शराब नीति को बदल लिया है, जिसके बाद अब स्टेडियम के अंदर शराब या बीयर की बिक्री नहीं होगी. हालांकि ‘अल्कोहल’ मुक्त बीयर देश में होने वाले 64 मैचों के दौरान बेची जाएगी.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे शरत कमल, 25 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
कतर में शराब या ड्रग्स को लेकर काफी सख्त नियम हैं, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप एक ऐसा आयोजन है जहां दुनियाभर से लोग आते हैं और उन देशों में बीयर, शराब का सेवन आम बात है. इस मुद्दे पर वर्ल्ड कप की बीयर प्रायोजक बडवाइजर की मूल कंपनी एबी इनबेव ने कमेंट के अनुरोध पर तुरंत जवाब नहीं दिया है.
बता दें कि जब कतर ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की बोली प्रक्रिया शुरू की थी तो देश ने फीफा के बिजनेस पार्टनर्स का सम्मान करने पर सहमति जताई थी और ऐसा 2010 में मत जीतने के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते समय भी किया था.