FIFA World Cup Qualifier Match: भारत की मेंस फुटबॉल टीम ने गुरुवार को फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड के ग्रुप A के पहले मैच में कुवैत को 1-0 से हराते हुए शानदार शरुआत की. कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एकमात्र गोल करने वाले खिलाड़ी भारत के मनवीर सिंह रहे.
मनवीर ने मैच के 75वें मिनट में गोल करके न केवल टीम इंडिया का खाता खोला, बल्कि शानदार जीत भी दिलाई. बता दें कि दूसरे राउंड के ग्रुप ए में भारत के अलावा कतर, कुवैत और अफगानिस्तान टीम शामिल है. इस ग्रुप की टॉप दो टीमें फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में अपनी जगह बनाएगी.
इस मुकब्नले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिला होगा, क्योंकि यह जीत सिर्फ वर्ल्ड कप 2026 के लिए ही मायने नहीं रखती, बल्कि एएफसी एशियन कप 2027 के लिहाज से भी काफी अहम है.
जिसकी वजह यह है कि क्वालिफायर के दूसरे राउंड की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीम सीधे एएफसी एशियन कप 2027 में पहुंच जाएगी. जिसके चलते भारतीय टीम के पास जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा.