India vs Italy, FIH Olympic Qualifiers 2024: FIH महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर मैच में भारत ने इटली को 5-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 18 जनवरी को जर्मनी टीम से होगा.
इटली के खिलाफ भारत ने मैच की शुरुआत के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल हासिल करते हुए इस मुकाबले के आखिर तक अपनी पकड़ बनाते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की. भारत के लिए अपना 100वां गेम खेलने वाली उदिता ने कुल दो गोल दागे. उनके अलावा दीपिका, सलीमा टेटे, नवनीत कौर ने भारत के लिए गोल किए.
इस मैच में स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों की तरफ से पूरा जोश और सपोर्ट देखने को मिला. भारतीय फैंस ने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए 'जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा' के नारे लगाए. टीम इंडिया अब ओलंपिक 2024 में क्वालीफिकेशन से सिर्फ एक कदम दूर है. अगर भारतीय महिला टीम गुरूवार को जर्मनी के साथ होने वाले मुकाबले को जीतने में सफल रहती है, तो टीम इंडिया इस जीत के साथ ही ओलंपिक 2024 के क्वालीफिकेशन में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
ICC ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर को किया 2 साल के लिए बैन, इस वजह से लिया ये फैसला