FIH Pro League: भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 0-3 से हार गई. ऑस्ट्रेलिया को इस जीत के साथ एक बोनस अंक भी मिला.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराकर ओडिशा चरण में उसके अपराजय अभियान पर नकेल कसने के करीब थी, लेकिन क्रेग टॉम ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में गोल करके मैच को शूटआउट में खींच दिया.
इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह (20वां मिनट) और अमित रोहिदास (29वां) ने भारत के लिये गोल दागे जबकि गोवर्स ब्लैक और टॉम ने आस्ट्रेलिया के लिये गोल किये.
शूटआउट में टिम ब्रांड, ओग्लिवी और टॉम विकहैम ने आस्ट्रेलिया के लिये गोल किये लेकिन आकाशदीप सिंह, सुखजीत सिंह और ललित उपाध्याय भारत के लिये गोल नहीं दाग सके.
इस महीने की शुरूआत में भुवनेश्वर में भारतीय टीम दो गोल की बढ़त बनाने के बावजूद आस्ट्रेलिया से 4-6 से हार गई थी.
WPL 2024: शोभना आशा की शानदार गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने जीता मैच, आखिरी गेंद पर निकला नतीजा