भारतीय हॉकी फैन्स के लिए निराशा भरी खबर है, जहां ओलंपिक क्वालीफायर में शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में जापान के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई.
FIH Hockey Olympic Qualifiers: इटली के खिलाफ भारत ने 5-1 से दर्ज की शानदार जीत, उदिता ने किया कमाल
इस मैच के आखिर तक भारतीय टीम ने जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ झोंक दिया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. इस मैच में जापान की खिलाड़ी काना उराता ने छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई, जो आखिर तक कायम रही.
पूरे मैच में भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. भारत को मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका.