FIH Pro League: एफआईएच हॉकी प्रो लीग के अपने पांचवें मैच में भारत ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 8-7 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली.
जब दोनों टीमें 7-7 से बराबरी पर थीं. ऐसे में ललित कुमार उपाध्याय ने पेनल्टी शूटआउट में 8वां गोल दागते हुए भारत को बढ़त दिलायी. इसके बाद भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पेनल्टी शूटआउट में निर्णायक गोल का जबरदस्त तरीके से बचाव करते हुए यह मैच भारत की झोली में डाल दिया.
भारत के लिए जरमनप्रीत सिंह (पहला मिनट) और अभिषेक (35वें मिनट) ने गोल दागे जबकि स्पेन के लिए जोस बास्टेरा (तीसरे) और बोर्जा लैकले (15वें) ने गोल किए. भारत का अगला मुकाबला बुधवार को नीदरलैंड से होगा।