भारतीय महिला हॉकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच महिला विश्व कप पूल बी के अपने अंतिम मैच में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहते हुए टीम क्रॉसओवर में जगह बनाने में सफल रही.
भारत के लिए गुरुवार को चौथे मिनट में वंदना कटारिया ने, 44वें मिनट में लालरेमसियामी ने और 59वें मिनट में गुरजीत कौर ने गोल दागे जबकि न्यूजीलैंड की ओर से 12वें और 54वें मिनट में ओलीविया मैरी ने दो, 29वें मिनट में टेसा योप और 32वें मिनट में फ्रांसिस डेविस ने एक-एक गोल किया. भारतीय टीम को 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे जिनमें से वो सिर्फ 1 को गोल में तब्दील कर पाई.
बता दें कि चारों पूलों में टॉप पर रहने वाली चारों टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में जा चुकी हैं जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम क्रॉसओवर खेलेंगी और इन मुकाबलों की विजेता टीम को क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिलेगा.
बता दें कि भारत और चीन दोनों के दो-दो अंक थे. लेकिन भारत ने ज्यादा गोल करने की वजह से क्रॉसओवर के लिए क्वालीफाई कर लिया.
रविवार को भारत का सामना पूल सी में दूसरे स्थान पर रही स्पेन से होगा.