फुटबॉल में कोपा लिबर्टाडोरेस मैच के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद ब्राजील के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी मार्सेलो की आंखों में आंसू आ गए. मार्सेलो को मैदान पर फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया.
हुआ यूं कि अर्जेंटीना के डिफेंडर लुसियानो सांचेज़ के खिलाफ गेंद को अपने पाले में खींचने के प्रयास में मार्सेलो का पैर उनके पैर पर पड़ गया. अर्जेंटीना के खिलाड़ी का पैर घुटने की तरफ से पूरी तरह से मुड़ गया जिसके चलते मैदान पर उन्हें असहनीय दर्द में देखा गया.
लुसियानो सांचेज़ को तुरंत इलाज के लिए पास के एक मेडिकल क्लिनिक में ले जाया गया, और बाद में पुष्टि हुई कि उनका बायां घुटना टूट गया है. मार्सेलो ने इंस्टाग्राम पर खेद व्यक्त किया और सांचेज के ठीक होने के लिए प्रार्थना की है.
Asian Games 2023 में दिखेगा Sunil Chhetri और Gurpreet Singh Sandhu का जलवा, टीम का हुआ ऐलान
मार्सेलो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज मैदान पर मेरे लिए बहुत मुश्किल क्षण था। मैंने अनजाने में एक साथी खिलाड़ी को घायल कर दिया। मैं उसके लिए यथासंभव सर्वोत्तम कामना करना चाहता हूं.'