पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कलंकित पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया है .39 साल के सलमान बट्ट ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाच साल का प्रतिबंध झेलने के बाद 2016 में क्रिकेट में वापसी की थी.
इसके अलावा कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम को हाल ही में नियुक्त मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले विराट और रोहित का Sourav Ganguly ने किया समर्थन, देखें Video
अगस्त 2010 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में भूमिका के लिए सलमान बट्ट पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था. उन्होंने 2016 में क्रिकेट में वापसी की और घरेलू स्पर्धाओं में काफी सफल रहे लेकिन नेशनल टीम में दोबारा जगह नहीं बना सके.