पूर्व UFC चैंपियन कॉनर मैकग्रेगर पर इस महीने की शुरुआत में NBA (नेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) फाइनल के दौरान एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में मियामी शहर में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, साथ ही एनबीए और मियामी हीट भी मिक्स मार्शल खिलाड़ी के खिलाफ एक साथ जांच कर रहे हैं.
Hero Intercontinental Cup 2023: लेबनान के साथ भारत का मैच रहा ड्रा
बीबीसी के अनुसार, मैकग्रेगर ने 9 जून को मियामी में डेनवर नगेट्स बनाम मियामी हीट मैच के बाद पुरुषों के बाथरूम के अंदर एक महिला का यौन उत्पीड़न किया. हालांकि मैकग्रेगर के प्रतिनिधियों ने दावा किया कि आरोप झूठे हैं.
मियामी शहर की पुलिस ने बीबीसी न्यूज को बताया कि रविवार 11 जून को इस घटना से संबंधित एक पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने आगे कहा, 'यह एक खुली जांच है इसलिए इस समय कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.'