महिला रेसलर्स के साथ यौन शोषण के मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को अंतरिम जमानत मिली है. मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण की पेशी हुई. सुनवाई शुरू होने के कुछ देर बाद ही उन्हें दो दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई.
ऑस्ट्रेलिया का चौंकाने वाला फैसला, खर्च के चलते CWG 2026 की मेजबानी करने से किया इंकार
उनके अलावा विनोद तोमर को भी 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. इस मामले में अब 20 जुलाई को अगली सुनवाई होगी.