Ram Mandir Pran Pratistha: पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या में हैं. साइना नेहवाल ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक बहुत ही खास संदेश दिया है.
मीडिया से बात करते हुए साइना ने कहा, 'ये हम सभी के लिए बहुत बड़ा दिन है. ये सम्मान की बात है कि मुझे आज यहां आने का अवसर मिला. राम जी के दर्शन होंगे यहां पर. हम उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब हम सबको दर्शन देंगे. मैं बता नहीं सकती कि हम कितने खुश हैं. मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे यहां आएं और मेहनत के साथ-साथ आस्था भी रखें.'