अर्जेंटीना का हुआ वर्ल्ड कप, पर दिल जीत ले गए एमबाप्पे, फ्रांस के स्टार फुटबॉलर का दीवाना हुआ फुटबॉल जगत

Updated : Dec 21, 2022 15:14
|
Shubham Mishra

इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं.

फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल, अर्जेंटीना और लियोनल मेसी के नाम से गूंजता पूरा स्टेडियम.इन सबके बीच फ्रांस का एक 23 साल का खिलाड़ी ऐसा खेल दिखाता है कि मेसी को देखने आए फैन्स इस प्लेयर के मुरीद होकर घर लौटते हैं.

शायद आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो काइलन एमबाप्पे का नाम याद कर लीजिए.ऊपर लिखी गई पक्तियां एमबाप्पे पर एकदम फिट बैठती हैं.23 साल का यह युवा खिलाड़ी फाइनल में अर्जेंटीना और जीत के बीच पूरे मैच में सीना ताने खड़ा था. अर्जेंटीना की टीम मिलकर फाइनल में गोल दाग रही थी, तो फ्रांस के लिए एमबाप्पे किसी योद्धा माफिक हर वार का पलटवार कर रहे थे. 

हाथ में ट्रॉफी लेकर टेबल पर चढ़कर जमकर थिरके Lionel Messi, जश्न में डूबी वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की टीम

79 मिनट के खेल में अर्जेंटीना 2-0 से आगे चल रही थी और मेसी फैन्स ने वर्ल्ड कप जीतने का सपना साकार भी मान लिया था. लेकिन, वो एमबाप्पे ही थे, जिन्होंने 60 सेकंड में पूरा खेल पलट डाला. जिन दो गोल को दागने में अर्जेंटीना को 36 मिनट लगे, वही दो गोल एमबाप्पे ने एक मिनट के अंदर मारकर मैदान पर सनसनी फैला दी. एक्स्ट्रा टाइम में वो एमबाप्पे ही रहे, जिन्होंने मेसी मैजिक को एकबार फिर फीका करते हुए फ्रांस के लिए तीसरा गोल दागा. 

पेनल्टी शूटआउट में भी एमबाप्पे ने बॉल को एकदम सही ठिकाने पर पहुंचा और वर्ल्ड कप के फाइनल में गोल की हैट्रिक लगा डाली. 23 साल के एमबाप्पे विश्व कप फाइनल में गोल की हैट्रिक लगाने वाले महज दूसरे ही खिलाड़ी हैं.यह कारनामा तो रोनाल्डो और मेसी भी नहीं कर सके हैं.वर्ल्ड कप के फाइनल में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड अब एमबाप्पे के नाम हो चला है.पिछले दफा फाइनल में भी एमबाप्पे ने फ्रांस को निर्णायक गोल से चैंपियन बनाया था. 

कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एमबाप्पे ने सर्वाधिक 8 गोल दागे. यानी लियोनल मेसी से भी एक ज्यादा. जिसके लिए एमबाप्पे को गोल्डन बूट से नवाजा गया.23 साल की उम्र और दो विश्व कप में एमबाप्पे के नाम 12 गोल दर्ज हो गए हैं.

एमबाप्पे को अगर बाकी प्लेयर्स का साथ मिला होता, तो शायद अर्जेंटीना और मेसी का ख्वाब एकबार फिर अधूरा रह जाता. खैर, जिस तरह का खेल फ्रांस के इस फॉरवर्ड खिलाड़ी ने दिखाया, उसको देखने के बाद कहना होगा, 'यह राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही इस संसार को बदलता है. जिसकी रातों से जंग हो जाती है, सूर्य बनकर वही सुबह निकलता है.

 

Lionel messiFifa world cup 2022Argentina wins Qatar World Cup 2022Kylian Mbappe

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video