फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उसका लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. इस हार के बाद फ्रांस टीम में रिटायरमेंट का दौर शुरू हो गया है, जहां टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया है.
दुनिया के टॉप खिलाड़ी के रूप में बेलोन डियोर अवॉर्ड जीतने करने के बाद बेनजेमा का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पिछले महीने कतर में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टूट गया था क्योंकि फ्रांस की टीम के साथ ट्रेनिंग के दौरान उनकी बाईं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी.
बेनजेमा ने अपने 35वें जन्मदिन पर फ्रांस की शर्ट में अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, 'मैं आज जहां हूं, वहां पहुंचने के लिए मैंने प्रयास किया और गलतियां की और मुझे इस पर गर्व है. मैंने अपनी कहानी लिख ली है और हमारी कहानी खत्म हो रही है.' बता दें कि कतर में हुए वर्ल्ड कप में बेंजेमा की जगह ओलिवियर गिरोड को उतारा गया था, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में चार गोल दागे थे.