दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी, कैस्पर रूड को हराकर राफेल नडाल ने रविवार को पेरिस में रोलैंड गैरोस में रिकॉर्ड 14वां खिताब जीता. इस जीत के साथ, नडाल पुरुष एकल में 22 ग्रैंड स्लैम जीतकर सबसे सफल टेनिस स्टार बने हुए हैं.
नॉर्वे के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी के सामने नडाल का 20 साल का अनुभव था और नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-3 से जीता. कैस्पर रूड ने दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की लेकिन नडाल ने उनकी कोशिश नाकाम कर 6-3 से जीत दर्ज की.
फ्रेंच ओपन में पहली बार फाइनल में पहुंचने वाले रूड इससे पहले 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके 36 वर्षीय नडाल के सामने टिक नहीं पाए और नडाल ने रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हरा कर 14वां रोलैंड गैरोस खिताब अपने नाम किया.
पूर्व विश्व नंबर 1 नडाल पुरुष एकल ओपन एरा में सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं और वह 20-20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर से आगे हैं. बता दें कि फाइनल में नडाल के खिलाफ खेलने वाले कैस्पर रूड राफेल नडाल एकेडमी के स्टूडेंट हैं और नडाल को बचपन से अपना आदर्श मानते हैं.