French Open 2023: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में कारेन खाचानोव को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से शिकस्त देकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की.
तो वहीं वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्कराज ने अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को एकतरफा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन के अंतिम चार में जगह बनाई.
महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका और करोलिना मुचोवा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पहली बार सेमीफाइनल की टिकट पक्की की जहां दोनों खिलाड़ी गुरुवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगे.
सबालेंका ने येलिना स्वितोलिना को 6-4, 6-4 से मात दी जबकि गैरवरीय मुचोवा ने 2021 की उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को 7-5, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की.
'अमित शाह के साथ कोई डील नहीं हुई', बजरंग पूनिया ने किया किसी भी तरह की सेटिंग से इनकार