सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है, जहां उन्होंने शुक्रवार को सीधे गेम में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली. सात्विक-चिराग की जोड़ी अब खिताब से बस दो कदम की दूरी पर हैं.
French Open 2024: पीवी सिंधु के हाथ लगी निराशा, क्वार्टर फाइनल में हारकर हुईं टूर्नामेंट से बाहर
दुनिया की नंबर वन भारतीय जोड़ी ने सुपाक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन की थाईलैंड की जोड़ी को 21-19 21-13 से मात दी. इससे पहले इस भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के मान वेइ चोंग और केइ वू ती को सीधे गेम में हराकर इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
हालांकि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन चेन यू फेइ से हार झेलनी पड़ी. चोट के कारण चार महीने बाद वापसी कर रहीं सिंधु ने करीब डेढ घंटे तक चले मुकाबले में अपनी फिटनेस और कौशल की बानगी पेश की, लेकिन 24-22, 17-21, 18-21 से पराजय झेलनी पड़ी.