ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने जिस मैदान पर अपने कैरियर के कुछ सबसे यादगार मैच खेले थे, उसी पर सोमवार और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Pele passes away: महान फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में निधन
पेले के क्लब सांतोस ने एक बयान में कहा कि लोग विला बेलमिरो स्टेडियम पर उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
सांतोस ने कहा कि तीन बार के वर्ल्ड कप चैम्पियन पेले के पार्थिव शरीर के साथ ताबूत सोमवार को सुबह अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल से निकलेगा और मैदान के बीचों-बीच उसे रखा जाएगा.