भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल उनके, ब्रायसन डेचैम्ब्यू, चार्ल्स हॉवेल और पॉल केसी के शानदार खेल से ‘क्रशर्स’ ने LIV गोल्फ फाइनल में टीम खिताब अपने नाम किया है.
लाहिड़ी ने फाइनल में सात अंडर 65 का स्कोर किया, जिससे टीम इवेंट में उनकी टीम ‘रेंजगोट्स’ पर दो शॉट की बढ़त बनाने में सफल रही. यहां लाहिड़ी के अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों के स्कोर को काउंट किया गया था.
Watch! Shreyas Iyer को मिला शानदार कैच पकड़ने का इनाम, स्पाइडरकैम से हुआ बेस्ट फील्डर का ऐलान
क्रशर्स ने $50 मिलियन के पर्स में से 14 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 116 करोड़ भारतीय रुपए) जीते. उस भुगतान में से 60% टीम को जाता है और बाकि राशि खिलाड़ी में बंट जाती हैं. इस जीत के बाद लाहिड़ी ने कहा, 'मैं वास्तव में उत्साहित था. मेरे पास कुछ ऐसे रविवार थे जब मैंने खुद को निराश किया. मैं आज टीम को निराश नहीं करने वाला था.'