भारतीय हॉकी टीम के हेड कोच ग्राहम रीड ने कहा कि वो हॉकी विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं.
रीड ने विरोधी टीम को एक भी मौका नहीं देने के लिए भारतीय टीम के डिफेंस की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके खिलाड़ियों ने मैच के दौरान स्पेन को जीत से दूर रखा.
रीड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "लड़के गेंद को गोल से दूर ले जाने में सफल रहे. यह एक अच्छी शुरुआत थी. पहला गेम जीतना अच्छा है और यह अब हासिल हो गया है और अब हम अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे."
उन्होंने आगे कहा "हमने 10 आदमियों के साथ खेलने का अभ्यास किया था क्योंकि हमने सोचा था कि टूर्नामेंट में कभी तो हमें 10 आदमियों के साथ खेलना होगा. यह अच्छा था. हम आज बहुत बार सामने आए थे और यह बहुत सही रहा. हम पहले गेंद के साथ रहा और इससे इस तरह के खेलों में बहुत फर्क पड़ता है."
उन्होंने कहा,"आज जो अच्छा लगा उनमें पहला है डिफेंस का प्रयास और दूसरा हम गेंद को बहुत अच्छी तरह से संभालते हैं. ऐसा कोई नहीं था जिसने अच्छा नहीं खेला. विश्व कप जीतने के लिए आपको यही चाहिए. हमें इसे जारी रखने की जरूरत है."
Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम का शानदार आगाज, पहले मैच में स्पेन को दी 2-0 से मात
भारत रविवार को राउरकेला में अपने दूसरे पूल डी मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा.