मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कटक में महानदी नदी के तट पर हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत के मौके पर दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्कल्पचर बनाया है. पटनायक द्वारा बनाई गई कलाकृति 105 फीट लंबी है और 5000 हॉकी गेंदों से बनी है. रेत की इस कलाकृति में एक हॉकी स्टिक, विश्व कप ट्रॉफी और उसके सामने एक हॉकी टर्फ बनाया गया है. कलाकृति में मेजबान भारत सहित सभी भाग लेने वाले देशों के राष्ट्रीय झंडे भी शामिल हैं.