भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने गुरुवार को इंडोनेशिया के चिको ओरा को हराकर मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एक घंटे चार मिनट तक चला मुकाबला 21-9, 15-21, 21-16 से जीता.
अब उनका सामना मलेशिया के एनजी जी योंग या जापान के कोडाइ नाराओका से होगा. उनके अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भी मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस भारतीय जोड़ी ने 49 मिनट में मैच 21-19, 22-20 से अपने नाम किया.