एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार को बेहद रोमांचक पुरुष युगल सेमीफानल में आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.
सात्विक और चिराग ने चिया और सोह वूई की चौथी वरीय जोड़ी को सेमीफाइनल में 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-14 से हराया. इंडिया ओपन का खिताब जीतने के लिए रविवार को फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की दक्षिण कोरिया की विश्व चैंपियन जोड़ी से होगा.
वहीं दूसरी तरफ एचएस प्रणय की हार के साथ पुरुष एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रणय को चीन के एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी युकी के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त झेलनी पड़ी.
हीरो मोटोस्पोर्ट्स के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, पहली बार बनाई डकार रैली के पोडियम पर जगह
42 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-15, 21-5 से प्रणय को शिकस्त मिली. प्रणय की युकी के खिलाफ आठ मैचों में ये छठी हार है.