पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय वीजा जारी कर दिया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा नेशनल टीम की हैदराबाद यात्रा में देरी पर वैश्विक संस्था के साथ गंभीर चिंता जताए जाने के कुछ घंटों बाद आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि की.
पाकिस्तान की टीम 27 सितंबर को तड़के भारत के लिए रवाना होगी. टीम को निर्धारित यात्रा से 48 घंटे से भी कम समय पहले वीजा मंजूरी मिल गई. पाकिस्तान 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलेगा.
IND vs AUS: अक्षर पटेल हुए तीसरे वनडे से बाहर, क्या वर्ल्डकप 2023 की टीम में होगी अश्विन की एंट्री?
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने से कहा, 'पाकिस्तान को वीजा जारी किया जा चुका है. वीजा जारी होने को लेकर हालांकि पाकिस्तानी खेमे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पीसीबी के प्रवक्ता उमर फारूक ने कहा, 'वीजा मंजूरी को लेकर हमें अभी तक भारतीय उच्चायोग से फोन नहीं आया है. हमारी टीम के सदस्य वहां मौजूद हैं.' आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि उस समय कि जब पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस को संबोधित पत्र में दावा किया कि इसमें देरी से टीम की तैयारी प्रभावित हो रही हैं.
पाकिस्तान को प्रैक्टिस मैच के लिए 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचने से पहले दुबई में दो दिवसीय 'टीम बॉन्डिंग' सेशन आयोजित करना था. भारतीय वीजा पर अनिश्चितता के कारण दुबई के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद में दो प्रैक्टिस मैच के बाद वर्ल्ड कप के इतने ही मुकाबले खेलेगी.
टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलना है. पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस को संबोधित पत्र में दावा किया कि भारत में वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, फैन्स और पत्रकारों को दिए जाने वाले वीजा पर उसकी चिंताओं पर तीन साल से अधिक समय से ध्यान नहीं दिया गया है.
इसमें यह भी कहा गया कि पाकिस्तान के साथ इस तरह का असमान व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा. फारूक ने कहा, 'आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम को मंजूरी मिलने और भारतीय वीजा हासिल करने में असाधारण देरी हुई है. हमने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान के प्रति असमान व्यवहार के बारे में अपनी चिंताओं को उठाया है और उन्हें वर्ल्ड कप के प्रति इन दायित्वों की याद दिलाई है. यह निराशा की बात है कि पाकिस्तान टीम को प्रमुख टूर्नामेंट से पहले अनिश्चितता से गुजरना पड़ रहा है.'