इगा स्वितेक ने फ्रेंच ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में स्वितेक ने कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से हराया. इस जीत के साथ ही स्वितेक ने वीनस विलियम्स के लगातार 35 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
स्वितेक ने पहले सेट में दमदार खेल दिखाया और गॉफ को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. इसके बाद दूसरे सेट में गॉफ ने जोरदार कमबैक किया और स्वितेक की सर्व को ब्रेक करने में सफल रहीं, लेकिन पोलैंड की खिलाड़ी ने सही समय पर मैच पर अपना कंट्रोल वापस पा लिया. हार के बाद 18 वर्षीय गॉफ इमोशनल दिखाई दीं और पहला ग्रैंड स्लैम जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया.