भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की इस समय पूरी दुनिया में तूती बोल रही है. वह जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, उससे निश्चित तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की चांदी होने वाली है. उन्होंने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम की मुश्किल पिच पर जिस तरह बल्लेबाजी की, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. इस पिच पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज टिक नहीं पाए और जल्दी आउट हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार क्रीज पर आए और मैच में समां बांध दिया.
उन्होंने मुश्किल विकेट पर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार के नाम अब इस साल टी-20 क्रिकेट में रिजवान से ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से T20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा है. उनके इस साल 21 पारियों में 732 रन बनाए हैं, जबकि धवन ने साल 2018 में 689 रन बनाए थे.