भारत के हरिथ नोआ ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया, जहां उन्होंने रैली 2 क्लास में डकार रैली 2024 जीत ली. हरिथ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. सऊदी अरब के रेगिस्तान में दो कठिन सप्ताह बिताने के बाद हरिथ फिनिश लाइन को पार कर कुल मिलाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
R Praggnanandhaa ने रचा इतिहास, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को दी शिकस्त
इस तरह दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक डकार रैली में हरिथ की रैंकिंग किसी भारतीय द्वारा हासिल की गई सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
डकार रैली में अपने 5वें प्रयास से पहले बात करते हुए हरिथ ने कहा था कि उन्हें इस दौरान दो बड़ी चोट से गुजरना पड़ा. उन्होंने कहा कि वे 20वें स्थान के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करने के लिए दृढ़ संकल्प थे.