भारतीय हॉकी टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. बीरेंद्र लाकड़ा की कप्तानी में भारतीय टीम सुपर 4 में साउथ कोरिया के खिलाफ 4-4 ड्रॉ खेल सकी. इसके साथ ही साउथ कोरिया ने ज्यादा गोल होने के चलते फाइनल का टिकट कटा लिया है.
संजय मांजरेकर को दिखी हार्दिक की कप्तानी में धोनी की झलक, कहा- माही की तरफ नजर आए फाइनल में रिलेक्स
भारत के लिए पहला गोल निलाम संजीप ने 10वें मिनट में किया, लेकिन 13वें मिनट में ही साउथ कोरिया ने गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया. इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर में साउथ कोरिया ने मैच में दूसरा गोल लगाकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, तीन मिनट बाद ही भारतीय टीम ने कमबैक करते हुए फिर से स्कोर को बराबरी पर ला दिया.
भारतीय टीम ने इसके बाद तीसरा गोल दागते हुए फिर से मैच में लीड ली, लेकिन इस लीड को साउथ कोरिया की टीम ने जल्द ही खत्म कर दिया. तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने चौथा गोल 37वें मिनट में दागा, पर 43वें मिनट में भारत के कमजोर डिफेंस को साउथ कोरिया फिर भेदने में सफल रहा. अंतिम क्षणों में भारत ने कोशिश जोरदार की, लेकिन साउथ कोरिया के डिफेंस को नहीं भेद सका. दो बार की चैंपियन भारतीय टीम अब बुधवार को जापान के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.