भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने नए सीजन की शानदार शुरुआत की है. नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया. नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका.
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले चेक खिलाड़ी जैकब वडलेजच दूसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही नीरज ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एंडरसन पीटर्स से मिली हार का बदला चुकता कर लिया.
पीटर्स इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहे. बता दें कि नीरज पिछले साल 'समग्र फिटनेस और ताकत' की कमी के कारण दोहा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे.