Asian Games 2023: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया पर 3-2 से जीत के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. ये पहली बार है जब कोई भारतीय बैडमिंटन टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंची है.
एशियन गेम्स में पुरुष बैडमिंटन में भारत का आखिरी टीम पदक 37 साल पहले आया था, जब प्रकाश पदुकोण और सैयद मोदी की भारतीय टीम 1986 में सियोल में कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी. ये केवल दूसरी बार है जब भारत ने एशियन गेम्स में बैडमिंटन में सिल्वर मेडल पक्का किया है.