दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू की इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपने पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं. जबकि पुरुष एकल में मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल ने जीत से अपने अभियान का आगाज किया.
महिला एकल मुकाबले में पूर्व चैंपियन सिंधू को थाईलैंड की दुनिया की 30वीं वरीयता प्राप्त सुपानिदा केटथोंग ने सीधे गेम में 12-21 20-22 से हराया. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी को पिछली बार भी सेमीफाइनल में सुपानिदा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.