India Open Super 750: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार मेंस डबल जोड़ी ने इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सात्विक-चिराग ने इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दुनिया की 5वें नंबर की जोड़ी किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन को 21-7, 21-10 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की.
सात्विक-चिराग के अलावा एचएस प्रणय ने मेंस सिंगल इवेंट में चीनी ताइपे के वैंग जू वेइ पर तीन गेम की रोमांचक जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. एचएस प्रणय के लिए यह जीत इस वजह से भी खास है, क्योंकि उन्होंने पहली बार इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ऐसे में प्रणय इस सेमीफाइनल मैच में भी अपने इसी गेम और लय को बनाए रखते हुए जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे.
दूसरी ओर सात्विक-चिराग की जोड़ी की भी नजरें इस सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाने और इस खिताब को अपने नाम दर्ज करने की ओर होगी. दोनों खिलाड़ियों को मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में चीन की लियांग और वांग की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस हार को भुलाकर भारतीय जोड़ी भारतीय ओपन का खिताब जीतना चाहेगी.
भारतीय महिला हॉकी टीम का टूटा सपना, जापान से हारकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूकी