भारत की सबसे तेज महिला एथलीट दुती चंद पर मुसीबत आ पड़ी है. उनपर चयनात्मक एण्ड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर (एसएआरएम) के लिए प्रतियोगिता से बाहर दो डोप परीक्षणों में विफल रहने के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है. 100 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाली भारतीय स्टार पर 3 जनवरी, 2023 से प्रभावी प्रतिबंध लगता है.
द टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 5 और 26 दिसंबर को भुवनेश्वर में NADA के नियंत्रण अधिकारियों द्वारा दुती का दो बार परीक्षण किया गया था.
दुती को सैम्पल जमा करने की तारीख से प्राप्त किए गए सभी प्रतिस्पर्धी परिणाम अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि उनके द्वारा इस दौरान जीते गए सारे पदक और पुरस्कार जब्त किए जाएंगे.
26 वर्षीय खिलाड़ी के पास आदेश के खिलाफ अपील दायर करने के लिए 21 दिनों का समय है.
कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट Vinesh Phogat ने करवाई घुटने की सर्जरी, शेयर की तस्वीरें