Asian Games 2023 India Schedule Oct 7: एशियन गेम्स में भारत 100 पदक जीतने की ओर अग्रसर है. एशियन गेम्स का 19वां संस्करण 7 अक्टूबर को अपने 14वें दिन में प्रवेश करेगा. ये भारत के लिए अब तक एक ऐतिहासिक अभियान रहा है और बड़े मंच पर देश के लिए रोजाना पदक आ रहे हैं.
कल के दिन के खेल में तीरंदाजी में जहां 3 पदक पक्के हो गए हैं, वहीं क्रिकेट, कबड्डी और बैडमिंटन में भी भारत के पदक तय हैं. ज्योति सुरेखा वेन्नम स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला खेलेंगी और उनकी हमवतन अदिति गोपीचंद स्वामी कंपाउंड महिला मुकाबलों में तीसरे स्थान के लिए अपने हाथ आजमाएंगी.
कुश्ती में दीपक पुनिया, यश तुहिर, विक्की चाहर और सुमित मलिक भी अपने अभियान को जीवित रखने के लिए कल मुकाबला खेलेंगे.
Asian Games 2023: अपने बयान को लेकर Swapna Barman ने मांगी माफी, बोलीं- मुझे इसको लेकर बेहद खेद है
7 अक्टूबर का भारत का पूरा शेड्यूल-
तीरंदाजी
सुबह 6:10 बजे
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच
अदिति गोपीचंद बनाम इंडोनेशिया की रतिह ज़िलिज़ती
सुबह 06:30
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच
ज्योति सुरेखा वेन्नम बनाम दक्षिण कोरिया की चैवोन सो
सुबह 7:10 बजे
कंपाउंड पुरुषों का व्यक्तिगत स्वर्ण
अभिषेक वर्मा बनाम ओजस प्रवीण देवताले
Sports Climbing
सुबह के 06:30
महिला बोल्डर सेमीफ़ाइनल
शिवानी चरक
सुबह 10:50 बजे
महिला लीड सेमीफ़ाइनल
शिवानी चरक
सानिया फारूक शेख
जू-जित्सु
सुबह 6:30 बजे से
पुरुषों का 85 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ़ 32- भारत उमा महेश्वर बनाम था सुंत्रा सूकनाटी
महिला 63 केजी एलिमिनेशन राउंड 16 - एमजीएल बयारमा होंगोरज़ुल बनाम कुमारी किरण
पुरुष- 85 किग्रा एलिमिनेशन राउंड 32 - अमरजीत सिंह बनाम बयारखु अल्तांगेरेल
डोंगी स्लैलम
सुबह 6:55 बजे
पुरुषों का कयाक सेमीफ़ाइनल
-शुभम केवट
हितेश केवट
कबड्डी
7.00 AM
महिला टीम स्वर्ण पदक मैच
भारत बनाम चीनी ताइपे
दोपहर 12 बजे
पुरुष टीम स्वर्ण पदक मैच
भारत बनाम ईरान
कुश्ती
सुबह 7:30 बजे से
यश तुशिर बनाम कंबोडिया के च्यांग चोयुन क्वार्टरफाइनल
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 74 किग्रा
दीपक पुनिया बनाम बीआरएन शारिपोव महोमेद
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा क्वालिफिकेशन राउंड
विक्की चाहर बनाम काज़ यरगाली अलीशेर
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 97 किग्रा क्वार्टरफ़ाइनल
सुमित मलिक बनाम केजीजेड लाज़रेव अयाल
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 125 किग्रा क्वार्टरफ़ाइनल
क्रिकेट
11:30:00 बजे सुबह
पुरुषों का स्वर्ण पदक मैच
भारत बनाम अफगानिस्तान
बैडमिंटन
प्रातः 11:30 बजे से
अद्यतन किए जाने वाले मिलान
हॉकी
1:30 PM
महिलाओं का कांस्य पदक मैच
भारत बनाम जापान