ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के आंतरिक सर्कुलर के अनुसार देश में फुटबॉल की संचालन संस्था सऊदी अरब में होने वाले 2034 फीफा वर्ल्ड कप के कुछ मैचों की मेजबानी की योजना पर विचार कर रही है. पिछले महीने फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी फीफा ने पुष्टि की थी कि सऊदी अरब 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.
ऐसे में एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कार्यकारी समिति के सदस्यों से कहा है कि भारत को 2034 वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबलों की मेजबानी के बारे में सोचना चाहिए. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2034 में कुल 48 टीम हिस्सा लेंगी और इस दौरान कुल 104 मैच खेले जाएंगे. विचार यह है कि इनमें से लगभग 10 मैच का आयोजन भारत में कराया जा सकता है.
फीफा का अगला एडिशन साल 2026 में कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा. जबकि मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. इसका अगल एडिशन सऊदी अरब में साल 2034 में होगा.
IPL Auction 2024: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल ऑक्शन लाइव, रेस में मौजूद 333 क्रिकेटर्स