सोशल मीडिया पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के वर्कआउट का वीडियो आग की तरफ फैल गया है. वीडियो में नीरज पोल के सहारे ऊपर बेहद तेजी से चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. फैन्स हरियाणा के इस स्टार एथलीट की फुर्ती और फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
'जसप्रीत बुमराह-शमी हमेशा नहीं खेलते रहेंगे', जानिए कप्तान Rohit Sharma ने क्यों कही यह बात
नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था. हालांकि, वह इसके बाद चोटिल हो गए थे और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की अगुवाई नहीं कर सके थे. नीरज को लुसाने डायमंड लीग में मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अभी तक भारतीय एथलीट ने इस लीग में हिस्सा लेने के लिए अपना नाम दर्ज नहीं कराया है.