रविवार को नीदरलैंड में खेले गए सविता पुनिया की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम का एफआईएच विश्व कप का इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया.
इंग्लैंड की इसाबेला पेट्टर ने जहां नौवें मिनट में गोल किया, वहीं भारत की वंदना कटारिया ने 28वें मिनट में गोल किया. इंग्लिश गोलकीपर मैडी हिंच के डिफेंस की बदौलत इस हाई-वोल्टेज मैच में हावी होने के बावजूद भारत कई मौकों से चूक गया.
'मैं गलती से बना हेड कोच' क्यों ऐसा बोले रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ को बताया इस रोल के लिए बेस्ट
हालांकि दोनों टीमों के पास पर्याप्त मौके थे, लेकिन तीसरे और अंतिम क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ.
भारत का अगला पूल बी मैच रविवार को चीन से होगा.