Asian Kabaddi Championship 2023: भारत ने शुक्रवार को फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीत लिया है. भारत ने कुल 9 संस्करणों में अपना 8वां खिताब जीतकर टूर्नामेंट में अपने दबदबे को और मजबूत किया है.
सुनील छेत्री की टीम की बड़ी उपलब्धि, फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में हासिल किया 100वां स्थान
बता दें कि एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारत, ईरान, जापान, कोरिया, चीनी ताइपे और हांगकांग समेत कुल 6 देशों ने भाग लिया था. टीम इंडिया ने लीग चरण में सभी पांच मैच जीते वहीं ईरान लीग चरण में भारत से हारकर दूसरे स्थान पर रही.