16 साल की अदिति गोपीचंद स्वामी ने कोलंबिया में चल रहे तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारत का नाम रोशन किया है और कंपाउंड महिला वर्ग में अंडर-18 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्वामी ने क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 711 प्वॉइंट्स हासिल करके अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया.
फैंस के लिए निराशा, पावो नूरमी खेल से नीरज चोपड़ा ने लिया नाम वापस
मैच के बाद इंटरव्यू में अदिति ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मैं बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस तरह से और उस स्कोर को शूट करने जा रही हूं, लेकिन अब मैं उस स्कोर से बहुत खुश हूं क्योंकि मैं केवल 16 साल की हूं.' इस इवेंट में भारत की ज्योति सुरेखा वेनम ने दूसरा स्थान हासिल किया.