बैडमिंटन में भारत ने नया इतिहास लिख डाला है. दुबई में खेले जा रहे एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहली बार जगह बनाने में सफल रही है. 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार कमबैक किया और हांगकांग को हराते हुए टूर्नामेंट में अपना मेडल पक्का कर लिया है.
इस साल 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का घमासान, पहले मैच में भिड़ेंगी धोनी और पांड्या की टीमें
क्वार्टर फाइनल की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और तनीषा क्रेस्टो और ईशान की जोड़ी को 26-24, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ लक्ष्य सेन को भी लॉन्ग एंगस ने सीधे सेटों में हराया. हालांकि, ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की जीत का खाता खोला और तांग चुन और येउंग शिंग को 20-22, 21-16, 21-11 से हराया.
इसके साथ पीवी सिंधु ने सिंगल्स मुकाबले में सलोनी मेहता को 16-21, 21-7, 21-9 से हराते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया. टाई के लास्ट गेम में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एनजी याउ और विंग युंग को 21-13, 21-12 से हराकर भारत का मेडल सुनिश्चित कर दिया.