इंडियन टीम के कैप्टन सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की है. सुनील छेत्री अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच छह जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे. अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो काफी इमोशनल दिखे और अपने डेब्यू मैच को भी याद किया.
इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, अपने डेब्यू वाले दिन को कभी भी नहीं भूल सकता क्योंकि वो एक अलग ही फीलिंग थी...जब नेशनल टीम की जर्सी पहनी तो काफी खुश था और उस मैच में ही पहला गोल किया था.
छेत्री ने कहा कि जब उन्होंने नेशनल टीम की जर्सी पहनी तो वह अलग ही फीलिंग थी. डेब्यू वाले दिन को वह कभी भी नहीं भूल सकते हैं. बता दें कि सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.
Federation Cup: नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल, गोल्ड जीतकर ओलंपिक को लेकर दिए संकेत!
सुनील छेत्री ने 150 मैचों में अबतक कुल 94 गोल किए हैं. सुनील छेत्री से आगे पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली दई हैं.