भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी प्लेयर्स चैंपियनशिप को अपने नाम करने से चूक गए. अनिर्बान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी केमरॉन स्मिथ के हाथों करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी.
फाइनल राउंड में बाजी मारते हुए 28 वर्षीय स्मिथ ने खिताब को अपने नाम किया. स्मिथ ने खिताब को अपने नाम करने के साथ-साथ 27.5 करोड़ की इनामी राशि को भी अपने नाम किया, जो गोल्फ में सबसे बड़ी प्राइज मनी भी है.
वहीं, दूसरे नंबर पर रहते हुए अनिर्बान ने भी 16.5 करोड़ की प्राइज मनी जीतकर इतिहास रचा. दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन भारतीय गोल्फर अनिर्बान महज एक स्ट्रोक से ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से चूक गए.