टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की मशहूर जिमनास्ट दीपा करमाकर पर वेयर अबाउट नियमों के तहत दो साल का डोपिंग प्रतिबंध लगा है.
करमाकर जो रियो ओलंपिक 2016 में चौथे स्थान पर रही थीं, को 2021 के मध्य में वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने निलंबित किया हुआ है.
29 वर्षीय जिमनास्ट के निलंबन की खबर मार्च 2022 में तब सामने आई जब अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ ने उनकी 'निलंबित' होने का खुलासा किया.
9 बल्लेबाजों का नहीं खुल सका खाता, महज 6 रन बनाकर ऑलआउट हुई टीम; बैटिंग ऑर्डर के साथ हुआ मजाक