अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (ITA) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर को प्रतिबंधित पदार्थ के उपयोग के लिए हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद 10 जुलाई 2023 तक प्रभावी 21 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.
11 अक्टूबर 2021 को प्रतियोगिता से बाहर नियंत्रण के दायरे में फेडरेशन इंटरनेशनेल डी जिमनास्टिक (FIG) की ओर से यह सैंपल लिया गया था.
इस प्रतिबंध के बाद 29 वर्षीय जिमनास्ट चार विश्व कप श्रृंखला टूर्नामेंटों के साथ-साथ छह विश्व चैलेंज कप श्रृंखलाओं में से कम से कम 3 में नहीं खेल पाएंगी.
2016 के रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के साथ चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने आखिरी बार बाकू में एफआईजी विश्व कप में भाग लिया था.