भारत ने एशिया कप में जापान को 1-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है. भारतीय टीम ने मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाया और पहले क्वॉर्टर में ली लीड को पूरे मैच में बरकरार रखा. टीम के लिए एकमात्र गोल राजकुमार ने दागा.
भारतीय टीम ने बाकी तीन क्वॉर्टर में बेहतरीन डिफेंस दिखाया और जापान को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. हालांकि, भारत ने गोल के लिए हाथ आए कई मौके भी गंवाए, जिसके चलते वह अपनी बढ़त को डबल नहीं कर सका. इससे पहले साउथ कोरिया के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेलने के बाद टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई थी.