भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा का जलवा ज्यूरिख में हुई डायमंड लीग में भी देखने को मिला है. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंकते हुए डायमंड लीग की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अपने इस थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे.
नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 88, तो चौथे में 86.11 मीटर थ्रो का फेंका. हरियाणा के एथलीट ने विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था. हालांकि, उसके बाद वह चोटिल हो गए थे और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे.