'बेस्ट रणनीतियों और कॉम्बिनेशन को परखेंगे', पेरिस ओलंपिक के लिए टीम चुनने पर हरमनप्रीत सिंह ने कही ये बात

Updated : May 14, 2024 14:15
|
PTI

भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि टीम एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय स्टेज के दौरान अपनी बेस्ट रणनीतियों और कॉम्बिनेशन को परखेगी क्योंकि यह पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की लास्ट लिस्ट तैयार करने का आखिरी मौका होगा.

भारतीय टीम मंगलवार को बेल्जियम के एंटवर्प के लिए रवाना हुई जहां इस सीजन के विजेता का फैसला होगा. भारत अभी नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और 22 से 26 मई के बीच एंटवर्प में बेल्जियम और अर्जेंटीना से खेलेगा. इसके बाद टीम एक से नौ जून तक लंदन में जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी.

टीम के यूरोप रवाना होने से पहले हॉकी इंडिया की रिलीज में ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ओलंपिक के लिए अंतिम टीम के चयन से पहले हम बेस्ट संयोजन को परखेंगें इसलिए पेरिस के लिए हमारी तैयारियों के साथ-साथ ओलंपिक की 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के लिए प्रो लीग काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है.’’

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारत पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में अपने सभी पांच मैच हार गया जिससे पेरिस खेलों के लिए उनकी तैयारियों पर संदेह पैदा हो गया.

ICC Women's T20 WC: हरमनप्रीत कौर की बड़ी भविष्यवाणी, संभावित 4 सेमीफाइनलिस्‍ट टीमों के बताए नाम

हरमनप्रीत ने कहा कि टीम पेरिस से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘टीम एक और चुनौतीपूर्ण सफर के लिए काफी उत्साहित है जहां हम प्रो लीग में दुनिया की बेस्ट टीमों से भिड़ेंगे. हम पिछले कुछ हफ्तों में बहुत ही कड़े ट्रेनिंग कैम्प के बाद यात्रा करेंगे जहां हमने अनुकूलन पर ध्यान केंद्रित किया और नियमित रूप से आपस में टीम बनाकर मैच खेले.’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘टीम अच्छी तरह से आकार ले रही है और ओलंपिक से पहले प्रो लीग योजनाओं को लागू करने के मामले में खामियों को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है.’’

कप्तान ने कहा कि प्रो लीग ना केवल उन्हें अपनी टीम की तैयारियों का आकलन करने में मदद करेगी बल्कि प्रतिद्वंद्वियों की रणनीतियों के बारे में भी संकेत देगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड के साथ हमारे पूल में बेल्जियम और अर्जेंटीना हैं. हम एंटवर्प में बेल्जियम और अर्जेंटीना दोनों से खेलेंगे.’’

हरमनप्रीत को उम्मीद है कि प्रो लीग के पिछले कुछ सत्र में तीसरे स्थान पर रहने के बाद उनकी टीम इस बार खिताब के लिए दावा पेश करेगी.

Harmanpreet Singh

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video